अमरोहा में पकड़ा गया खूंखार बंदरों का झुंड, टीम ने सुरक्षित स्थान पर छोड़ा | Amroha Monkey Gang

2021-12-22 2

Amroha Monkey Gang: यूपी के अमरोहा जिले के गांव ढक्का में आज से तीन पहले बंदरों का झुंड आतंक मचा रहा था....रात के अंधेरे में सोए हुए लोगों की आंख नाक और गर्दन पर हमले कर रहा था....वहां हर इंसान की आंखों में बंदरों के आतंक की दहशत दिखाई दे रही थी....उसी बस्ती ने अब जाकर सुकून की सांस ली है....क्योंकि खूनी बंदरों का झुंड परमिशन के बाद पकड़ा गया है और सुरक्षित स्थान पर बंदरों को छोड़ा जा रहा है.